देहरादून। 19वें राष्ट्रमंडल वानिकी सम्मेलन (सीएफसी) का आयोजन आगामी तीन से सात अप्रैल तक देहरादून स्थित वन अनुसंधान संस्थान में किया जाएगा। पांच दिवसीय सम्मेलन में 40 राष्ट्रमंडल देशों के 600 से अधिक प्रतिनिधि भाग लेंगे। केंद्रीय वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अनिल माधव दवे बतौर मुख्य अतिथि कांफ्रेंस का उद्घाटन करेंगे। पर्यावरण मंत्रालय के सचिव अजय नारायण झा, वन महानिदेशक डा. एसएस नेगी आदि उच्चाधिकारी भी सीएफसी में शिरकत करेंगे। यह जानकारी बुधवार को एफआरआई के बोर्ड रूम में आयोजित पत्रकार वार्ता में भारतीय वानिकी अनुसंधान एवं शिक्षा परिषद के महानिदेशक डा. शशि कुमार ने दी।उन्होंने बताया कि ‘‘समृद्धि एवं भावी पीढ़ी हेतु वानिकी’ विषय पर आयोजित होने वाले सम्मेलन में 24 तकनीकी सत्र आयोजित किये जायेंगे। अंतरराष्ट्रीय वानिकी अनुसंधान केंद्र, वन अनुसंधान संगठनों का अंतरराष्ट्रीय संघ, राष्ट्रमंडल वानिकी संगठन, एकीकृत पर्वतीय विकास अंतरराष्ट्रीय केंद्र, खाद्य एवं कृषि संगठन जैसे तमाम अंतरराष्ट्रीय स्तर के वानिकी अनुसंधान संगठनों/केंद्रों के विशेषज्ञ भी सम्मेलन में शिरकत करेंगे। एफआरआई की निदेशक डा. सविता ने बताया कि वानिकी अनुसंधान की मजबूती के साथ ही वानिकी अनुसंधान प्रबंधन के क्षेत्र में सहभागिता कर रहे राष्ट्रमंडल देशों के क्षमता निर्माण व जलवायु परिवर्तन न्यूनीकरण जैसे अहम बिंदु पर भी र्चचा होगी। साथ ही आजीविका उत्पादन, गरीबी उन्नमूलन, खाद्य सुरक्षा व महिला सशक्तिकरण जैसे पहलुओं पर भी विषय विशेषज्ञ र्चचा करेंगे।