रा. शि. संघ के चुनावों में कूदने का इस समिति ने बनाया मन

अध्यक्ष व महामंत्री के पदों पर ही केंद्रित होकर समिति लड़ेगी चुनाव
देहरादून। इस बार राजकीय शिक्षक संघ के चुनावों में प्रवक्ता कल्याण समिति ने कूदने का मन बनाया है। समिति के प्रांतीय प्रवक्ता डा.चंडी प्रसाद घिल्डियाल ने बताया कि समिति सुयोग्य प्रत्याशियों का पैनल बनाकर चुनाव लड़ेगी। समिति अध्यक्ष व महामंत्री के पदों पर ही केंद्रित होकर चुनाव लड़ेगी। इस वर्ष नवंबर तक चुनाव हो सकते हैं।
प्रवक्ता समिति का कहना है कि स्पष्ट घोषणा पत्र व शिक्षा व्यवस्था में सुधार की दृष्टि से किसी भी पदाधिकारी ने गंभीरतापूर्वक शिक्षकों का नेतृत्व नहीं किया। इसलिए समिति को आगे आना पड़ रहा है। समिति ने चुनावी मैदान में कूदने के लिए कई कारण गिनाये हैं। मसनल अक्टूबर 2005 से पहले जारी विज्ञप्ति के अनुसार व इस सन्दर्भ में कोर्ट के निर्णयानुसार पुरानी पेंशन लाभ दिए जाने की लड़ाई को और मजबूती से लड़ना है। बैक डेट सीनियरटी किसी भी संवर्ग में न देने के लिए कोई भी काम नहीं हुआ। पदोन्नति में नियमों की विसंगतियों व जटिलताओं को सही करने व उत्तर प्रदेश के समय की बनी नियमावली को वर्तमान समय के अनुसार उत्तराखण्ड के परिप्रेक्ष्य में बनाया जाना जरूरी है, लेकिन इस पर भी ठोस काम नहीं हुआ। रिक्त शिक्षक पदों पर छात्र हित में स्थाई नियुक्ति व पदोन्नति हर वर्ष माह जून तक अवश्य हो जाए।
छात्रहित में नवाचार, छात्र शिक्षक अनुपात पर एक नीति पर काम नहीं हो पाया। स्थानांतरण एक्ट में चार श्रेणी सुगम पहाडी, सुगम मैदानी, दुर्गम पहाड़ी व दुर्गम मैदानी करते हुए हर पांच वर्ष में अनिवार्य स्थानांतरण अवश्य होने चाहिए, लेकिन संगठनों ने इस पर ठोस दबाव नहीं बना पाए। राजकीय इण्टर कालेज जहां छात्र संख्या 300 से उपर हों वहां उप प्रधानाचार्य के पद होने चाहिए थे, लेकिन यह भी नही हो सका। इसके अलावा कई अन्य कारण प्रवक्ता समिति ने गिनाये, जिसकी वजह से उसे राजकीय शिक्षक संघ के चुनावों में कूदना पड़ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *