देहरादून। तिब्बती सेटेलमेंट आफिस (सीटीए) देहरादून की ओर से तिब्बती राष्ट्रीय जनक्रांति दिवस की 58वीं वर्षगांठ पर रैली निकाली। इस दौरान तिब्बत की आजादी के लिए जान गंवाने वाले आंदोलनकारियों को श्रद्धांजलि भी अर्पित की। शुक्रवार को रैली तिब्बती मार्केट से शुरु होकर लैंसडौन चौक, कनक चौक होते हुए वापस तिब्बती मार्केट पहुंची। कार्यक्रम में भाजपा महिला मोर्चे की प्रदेश अध्यक्ष नीलम सहगल ने कहा कि तिब्बत पर चीन के कब्जे को 58 साल पूरे हो गए हैं। तब से अब तक तिब्बती समुदाय के लोग आंदोलन कर रहे हैं। चीनी शासन में तिब्बत में लोगों पर अत्याचार किसी से छिपे नहीं हैं। तिब्बत लोकल जस्टिस कमिश्नर लाडुक, तिब्बतन सेटेलमेंट अािकारी नोरबूने, अजय शर्मा आदि मौजूद थे।