देहरादून। क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी देहरादून ने अवगत कराया है कि क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय देहरादून परिसर में 24 जुलाई 2017 को रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। रोजगार मेले में टाटा मोटर्स लि0 पंतनगर हेतु कम्पनी टेªनी के 300 पदों तथा इन्डस्ट्रीयल टेªनी के 300 पदों पर भर्ती किया जाना है।
कम्पनी टेªनी पद हेतु शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल, एवं इन्टरमीडिएट 50 प्रतिशत् पुरूष अभ्यर्थियों हेतु तथा 45 प्रतिशत् महिला अभ्यर्थियों हेतु साथ ही 35 प्रतिशत् अंक अग्रेजी विज्ञान तथा गणित विषय में आवश्यक है आयु सीमा 18 से 21 वर्ष वेतनमान 9 हजार रू0 प्रतिमाह।
इन्डस्ट्रीयल टेªनी के पद हेतु शैक्षिक योग्यता आई.टी.आई फीटर, एम.एम.वी, डीजल मैकेनिक, वेल्डर, ट्रर्नर मशीनिष्ट पेन्टर(जी), एस.एम.डब्ल्यु, इलैैक्ट्रीशियन, इलैक्ट्रानिक मैकेनिक. आर /टी.वी मैकेनिक, वायरमैन सी.ओ.ई, आटोमोबाइल/फिटिंग/वैल्डिंग/फैब्रीकेसन/प्रोडक्शन/मेनीफेक्चरिंग/इलैक्ट्रीकल तथा हाईस्कूल में 35 प्रतिशत् अंक अंगेजी, विज्ञान तथा गणित विषय में आवश्यक हैं। वेतनमान 10 हजार रू0 प्रतिमाह आयु सीमा 18-25 वर्ष। सीओई अभ्यर्थी को प्रथम वर्ष की अंक तालिका लानी आवश्यक है।
इच्छुक अभ्यर्थी 23 जुलाई 2017 तक 5 बजे तक किसी भी कार्य दिवस में अपना नाम माॅडल ट्रर्नर सेन्टर क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय देहरादून की अथवा www,ncs.gov.in पर अंकित करवा सकते है। अभ्यर्थियों को साक्षात्कार 24 जुलाई 2017 को 10 बजे अपने समस्त शैक्षिक एवं प्राविधिक योग्यता प्रमाण पत्रों तथा उत्तराखण्ड के किसी भी जनपद का मूल निवास/स्थाई निवास प्रमाण पत्र, फोटो आईडी, राज्य के किसी भी सेवायोजन कार्यालय का पंजीयन कार्ड की मूल एवं छायाप्रति तथा चार पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ जिसकी बेकग्राउण्ड लाल एवं ग्रे रंग की कमीज में हो भी साथ लायें।