लोकसभा चुनाव : महिला कांग्रेस की बैठक आयोजित

देहरादून। आगामी लोकसभा चुनाव में जीत सुनिश्चित करने के उद्देश्य से टी0एच0डी0सी0 वार्ड न0 72 देहराखास में महिला कांग्रेस की बैठक आहूत की गई। बैठक में चुनाव की तैयारी के संदर्भ में सभी सदस्यों ने अपने अपने विचार व्यक्त किये।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए  महानगर महिला कांग्रेस अध्यक्ष कमलेश रमन ने कहा कि भाजपा सरकार की कमियों एवं नाकामियों को बूथ स्तर तक जन जन तक पहुंचाया जायेगा साथ महिला शक्ति को आयुष्मान योजना की खामियों को बताया जायेगा कि किस प्रकार से एक गरीब आदिमी से चिकित्सा, शिक्षा, रसोई के नाम पर छलावा किया गया। 2014 में मोदी जी ने उत्तराखण्ड की जनता से जो जो वादे किये थे तब चाहे वो रोजगार  हो, किसानों का ऋण माफ हो, या गन्ना किसानों का भुगतान हो या बेरोजगारों के लिए रोजगार के नये साधन हो, सभी वादे जुमले निकले।
बैठक में वार्ड प्रभारी देहराखास पुष्पा पंवार ने लोकसभा चुनाव के लिए बूथ संगठन पर जोर दिया और कहा कि कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी जी व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह जी के नेतृत्व में उत्तराखण्ड कांग्रेस लोकसभा की 5 सीटों पर विजय होगी।बैठक में पुलवामा में शहीद सैनिकों श्रद्धांजली भी दी गई  तथा देश की सीमाओं पर हमारी सुरक्षा में तैनात सैनिकों को प्रणाम करते हैं। बैठक में पूरण सिंह रावत, चन्द्रकला नेगी, रजनी रावत, कैलाश ठाकुर, मंजीत कौर,  मुकेश सचदेवा, अवतार सिह,  शकुन्तला किमोला, सरोज, रेखा नेगी, रूबी देवी, अनिता बिश्नोई, कुसुम, अनिता देवी, हिमानी देवी, योगेश खंडूजा आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *