रूद्रपुर/देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। जिला स्तरीय समिति व जिला समन्वय समिति की बैठक में अपर जिलाधिकारी उत्तम सिंह चौहान ने कहा सभी विकास से जुड़े अधिकारी व बैंकर्स आपसी तालमेल बनाकर कार्य करें। ताकि पात्र लोगों को प्रदेश सरकार व भारत सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं का लाभ समय से मिल सके। उन्होने कहा अधिकारियों द्वारा लाभार्थियों को ऋण उपलब्ध कराने हेतु जो आवेदक बैंको को दिये जाते है उनमें अनावश्यक देरी ना की जाय। जिन आवेदन पत्रों में कमी पायी जाती है। उन्हे शीघ्र ठीक करा लिया जाय। उन्होने कहा हमारा मुख्य उद्देश्य लोगों को सुविधा उपलब्ध कराना है। उन्होने कहा जिलाधिकारी के निर्देश में बैंक आफ बड़ौदा द्वारा पोर्टल तैयार किया गया है। सभी बैंकर्स उस पोर्टल का प्रयोग करते हुए प्राप्त आवेदन पत्रों का निस्तारण प्राथमिकता से करें। अपर जिलाधिकारी उत्तम सिंह चौहान ने कहा एन0आर0एल0एम0 (आजिविका) व स्वंय सहायता समूहों की लाभार्थियों को बढ़ावा देने के लिए उनके आवेदनों पर शीघ्र कार्यवाही अमल में लायी जाय। उन्होने कहा बैंकों में नया खाता खोलने जो भी व्यक्ति/ महिला आती है उनका खाता शीघ्र खोलें।
उन्होने कहा वित्तीय वर्ष 2019-20 में लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु अभी से पात्र लोगों का चयन कर उनकें आवेदन बैंकों को उपलब्ध कराया जाय। बैठक में राष्ट्रीय शहरी आजिविका मिशन, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, स्टैट आफ इण्डिया योजना, प्रधानामंत्री रोजगार सर्जन, के0वी0आई0बी0 की ब्याज उत्पादन योजना स्पेशल कम्पोनेंट, प्लान, वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली पर्यटन विकास योजना, अल्पसंख्यक स्वरोजगार योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना आदि की समीक्षा बैठक की गयी है। बैठक में डी0डी0एम0 नावार्ड राजीव प्रियदर्शीय, अग्रणी बैंक प्रबन्धक ओम प्रकाश कालरा, निर्देशक आर0 सेठी आर0के0 उपाध्याय, क्षेत्रीय प्रबन्धक गा्रमीण बैंक विजय कुमार नेगी, मुख्य कृषि अधिकारी डा0 अभय सक्सेना, महाप्रबन्ध उद्योग चंचल सिंह बोहरा सहित बैंकर्स और विकास से जुड़े अधिकारी उपस्थित थे।