देहरादून। जोहड़ी गांव में खुले शराब के ठेके के विरोध में जोहड़ी क्षेत्र के ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। इसके साथ ही ग्रामीणों ने जनता दरबार में भी शराब का ठेका बंद करने की मांग उठाई।
शराब के ठेके के विरोध में जोहड़ी क्षेत्र के ग्रामीण पंचायत प्रतिनिधियों के नेतृत्व में बीजापुर स्थित मुख्यमंत्री आवास पहुंचे और विरोध-प्रदर्शन किया। इस अवसर पर लोगों ने सरकार व अधिकारियों पर जनभावनाओं की अनदेखी का भी आरोप लगाया। वहीं, जनता दरबार में मुख्यमंत्री के समक्ष अपनी बात रखी। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आश्वासन दिया कि शराब के ठेके को लेकर जल्द उचित निर्णय ले लिया जाएगा। न्याय पंचायत भगवंतपुर प्रधान संगठन के अध्यक्ष रितेश जोशी ने कहा कि यदि तीन दिन के भीतर जोहड़ी क्षेत्र में खुले शराब के ठेके बंद नहीं किया जाएगा तो ग्रामीण व्यापक स्तर पर आंदोलन छेड़ने को मजबूर हो जाएंगे। प्रदर्शन करने वालों में जोहड़ी के ग्राम प्रधान दुर्गेश गौतम, राकेश ठाकुर, नलिन प्रधान, अनीता थापा, गोदावरी थापली, ममता राणा, प्रशांत खंडूरी, अनीता शास्त्री, शुशांत वोहरा, सुनील गुरुंग आदि शामिल रहे।