देहरादून। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई बैठक में निर्गत निर्देशों के क्रम में सोमवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक निवेदिता कुकरेती ने समस्त थाना प्रभारियों को निर्देश दिए कि शहर के भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में आतिशबाजी की दुकानें न लगाने दी जाएं। साथ ही सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि प्रतिबंधित स्थानों पर नियमों का उल्लंघन कर दुकान लगाने वाले दुकानदारों की सामग्री जप्त कर नियमानुसार आवयक चालानी कार्रवाई अमल में लाई जाए।
प्रतिबंधित स्थान
पलटन बाजार – कोतवाली से घंटाघर।
धामावाला बाजार – कोतवाली से बाबूगंज ( आढ़त बाजार चौक)
मोती बाजार – पलटन बाजार से पुरानी सब्जी मंडी, हनुमान मंदिर।
हनुमान चौक – झंडा मोहल्ला, रामलीला बाजार, बैंड बाजार।
आनंद चौक से लक्ष्मण चौक।
डिस्पेंसरी रोड का संपूर्ण क्षेत्र।
घंटाघर से चकराता रोड पर हनुमान मंदिर।
सर्वे चौक से डीएवी कॉलेज जाने वाली रोड, करनपुर मुख्य बाजार।
नगर व ग्रामीण क्षेत्र के संकीर्ण क्षेत्र व गालियां।