शहर में सफाई व्यवस्था बदहाल : कांग्रेस

देहरादून। शहर में बदहाल सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने व जनसमस्याओं का समाधान किये जाने की मांग को लेकर कांग्रेस के पार्षदों और कार्यकर्ताओं ने  पूर्व विधायक राजकुमार के नेतृत्व में नगर निगम में सांकेतिक प्रदर्शन किया। इस मौके पर उन्होंने नगर आयुक्त रवनीत चीमा को ज्ञापन सौंपकर समस्याओं का तत्काल समाधान करने की मांग की है। पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा कि शहर में सफाई व्यवस्था पूरी तरह पटरी से उतरी हुई है। डोर टू डोर कूड़ा उठान की व्यवस्था भी लड़खड़ा रही है। बरसात का मौसम नजदीक है लेकिन अभी तक नाले-नालियों की सफाई नहीं की गई है। बरसात के पानी की निकासी के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि रिस्पना व विंदाल नदी की सफाई के लिए विधायक निधि से धनराशि स्वीकृत की गई थी, लेकिन नगर निगम द्वारा अभी तक कोई कदम नहीं उठाया गया है। हाउस टैक्स को लेकर धरातल पर कोई कार्य नहीं हो रहा है। शीशमबाड़ा में बन रहे ट्रेचिंग ग्राउंड के निर्माण की सुस्त रफ्तार पर भी उन्होंने नाराजगी जताई है। पूर्व विधायक ने कहा कि वाडरे की आबादी व सीमांकन के आधार पर सफाई कर्मचारियों की तैनाती की जानी चाहिए। डेंगू से निपटने के लिए वाडरे में फागिंग करने व नाला गैंग के कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने की मांग भी उन्होंने की है। जनसमस्याओं का समाधान नहीं होने पर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी भी उन्होंने दी है। ज्ञापन सौंपने वालों में नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष नीनू सहगल, पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा, महिला महानगर अध्यक्ष कमलेश रमन, कुलदीप कोहली, जगदीश धीमानन, डा. विजेन्द्र पाल, राजेश पुंडीर आदि भी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *