शहीदों सैनिकों के नाम पर रखा जाएगा इन पार्को, विद्यालयों व सड़को का नाम

हरिद्वार/देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। जिलाधिकारी हरिद्वार दीपक रावत की अध्यक्षता में विभिन्न सरकारी संस्थाओं विद्यालयों/महाविद्यालयों/उद्यान/पार्कों आदि का नाम आजादी के अमर शहीदों/अंतरराष्ट्रीय सीमा/सीमान्त झड़पों तथा आन्तरिक सुरक्षा के दौरान शहीद हुए अमर शहीदों के नाम पर रखे जाने के सम्बन्ध में बैठक आयोजित की गयी।
बैठक में जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी हरिद्वार ने अवगत अवगत कराया गया कि हरिद्वार जनपद में शहीद सैनिकों की संख्या 14 है। बैठक में आपरेशन रक्षक में 1992 में जम्मू कश्मीर में शहीद नायक राधेश्याम आर्टिलरी के नाम पर सैनिक अस्पताल रूड़की से देहरादून को जाने वाली सड़क पर गणेशपुल के पास वाले चैराहे का नाम ‘‘शहीद नायक रोधश्याम चैक’’, कैन्टोमेंट बोर्ड कार्यालय रूड़की के दाहिने हाथ वाले चैराहे का नाम ‘‘शहीद सिपाही पारस नाथ चैक’’, सिपाही पारस नाथ आपरेशन रक्षक में 1997 में जम्मू कश्मीर में शहीद हुए थे। आॅपरेशन रक्षक में जुुलाई 2000 में जम्मू कश्मीर में शहीद हुए सूबेदार राजे सिंह नेगी के नाम पर रिसाला चैक रूड़की कैन्ट से आदर्श शिवाजी नगर, रूड़की की ओर जाने वाले मार्ग का नाम ‘‘शहीद सूबेदार राजे सिंह नेगी मार्ग’’, कारगिल युद्ध के दौरान जून 1999 में शहीद हुए राईफल मैन मान सिंह के नाम पर (रूड़की) से आदर्श शिवाजी कालोनी (रूड़की) के बीच के मार्ग का नाम ‘‘शहीद सिपाही मानसिंह, मेन्शन इन डिस्पैच’ मार्ग’’, शहीद सिपाही ब्रिजपाल सिंह के नाम पर लालकुर्ती रूड़की स्थित पार्क का नाम ‘‘शहीद सिपाही ब्रिजपाल सिंह पार्क’’ अगस्त 2002 में आपरेशन पराक्रम के दौरान शहीद हुए हवलदार जयपाल सिंह (शौर्य चक्र) के नाम पर रूड़की में दुर्गा कालोनी से 200 मीटर की दूरी पर रूड़की कैन्टोमेंट में स्थित पार्क का नाम ‘‘शहीद हवलदार जयपाल सिंह, शौर्य चक्र पार्क, आपरेशन रक्षक में अगस्त 1992 में जम्मू कश्मीर में शहीद ला0नायक हरबीर गिरी के नाम पर राजकीय इन्टर काॅलेज माधो गधोरना का नाम ‘‘शहीद नायक हरबील गिरी राजकीय इन्टर काॅलेज गधोरना’’ के नाम से प्रस्तावित किया गया।
श्रीलंका में शहीद हुए कैप्टन जे.सी. भट्ट के नाम पर राजकीय इंटर काॅलेज सेक्टर 1. बीएचईएल हरिद्वार का नाम ‘‘शहीद कैप्टन जे.सी.भट्ट राजकीय इंटर काॅलेज सेक्टर, जुलाई 2003 में जम्मू कश्मीर में शहीद हुए सूबेदार महेश चन्द्र त्रिपाठी के नाम पर राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दक्ष रोड़ कनखल हरिद्वार का नाम ‘शहीद सूबेदार महेश चन्द्र त्रिपाठी राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दक्ष रोड़ कनखल हरिद्वार’’ के नाम से रखा जाना, जम्मू कश्मीर में सितम्बर 2011 में शहीद हुए सैपर प्रमोद कुमार के नाम पर दिल्ली मार्ग से सेवन डेज स्कूल के सामने से ग्राम ढंढेरा को जाने वाली सड़क का नाम ‘‘शहीद सैपर प्रमोद कुमार’’ के नाम पर रखा जाना, मई 2016 में बैटल कैजुअल्टी (सेन्ट्रल अम्यूनिशन डिपो पुलगांव महाराष्ट्र में बारूद भंडार में अग्निकांड में बचाव कार्य के दौरान) शहीद हुए ले0 कर्नल रंजीत सिंह पंवार के नाम पर शिवालिक नगर तिराहे से शिवालिक नगर आर. ब्लाॅक के पार्क वाले मोड़ तक के मार्ग का नाम शहीद ले0 कर्नल रंजीत सिंह पंवार मार्ग’’ के नाम पर रखा जाना प्रस्तावित है। अन्य जो भी स्थान जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी हरिद्वार द्वारा प्रस्तावित किये गये हैं, उन सभी पर जिलाधिकारी ने स्वीकृति प्रदान की। अन्य सम्बन्धित संस्थाओं से इन पर सहमति व आपत्ति मांगी जाएगी। आपत्तियों के निराकरण होने के बाद स्थलों का नाम परिवर्तन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *