कोटद्वार। राजकीय शिक्षक संघ ने शिक्षा विभाग द्वारा बनाए शिकायत प्रकोष्ठ का पुरजोर विरोध किया है, यहां आयोजित बैठक में जिला मंत्री मनमोहन सिंह चौहान ने कहा कि शिक्षकों की सुनवाई के लिए संगठन के पास संवैधानिक प्रकोष्ठ है, लेकिन सरकार द्वारा शिकायती प्रकोष्ठ गठित कर संगठन को दरकिनार करने की साजिश की जा रही है। जिसका संगठन पुरजोर विरोध करता है। उन्होंने कहा कि एक ओर शिक्षक पारदर्शी स्थानांतरण एक्ट की मांग कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर सरकार अपने चहेतों को देहरादून में लाकर दुर्गम में सेवा दे रहे शिक्षकों के साथ खिलवाड़ कर रही है। चेताया कि यदि शीघ्र ही सरकार पारदर्शी एक्ट नहीं लाई तो शिक्षक सड़कों पर उतरने को मजबूर होंगे। इस अवसर पर बलवीर सिंह रावत, मनमोहन सिंह चौहान, राजेश कुकरेती, विनोद पंत, दलवीर रावत, नागेंद्र चौहान, धीरेंद्र रावत, संजय रावत आदि मौजूद थे।