देहरादून। राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ की जनपद इकाई ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप छात्रों से जुड़ी तीन समस्याओं के समाधान की मांग की है।
संघ के जिला महामंत्री प्रमोद सिंह रावत ने बताया कि राजकीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र व बैंकों में जीरो बैलेंस पर खाता खोलने में छात्रों को अनेक दिक्कतें आ रही हैं। जिनकाशीघ्र समाधान किया जाए। छात्र-छात्राओं के आधार कार्ड बनाने के लिए टीम को स्कूलों में ही भेजा जाए। जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए सभी तहसीलों में कैंप लगाए जाएं, जिससे प्रमाण पत्र बनाने में आसानी हो। सभी छात्रों के खाते बैंकों में अनिवार्य रूप से खोले जाने है, लेकिन कई बैंक जीरो बैलेंस पर खाता खोलने से मना कर रहे हैं। इसे लेकर विशेष निर्देश जारी किए जाएं। इस दौरान संघ के जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह कृषाली, कोषाध्यक्ष विनोद लखेड़ा, मीडिया प्रभारी रजनीश अग्रवाल, विनोद असवाल आदि मौजूद रहे।