देहरादून। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि राज्य में विशेष तौर पर शिक्षा के क्षेत्र में मसीही समाज का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। मुख्यमंत्री श्री रावत, राजपुर रोड़ स्थित प्रेसबिटेरियन थियोलोजिकल सेमिनरी में उत्तराखंड के मसीही समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भारत विविधताओं से भरा देश है। यही विविधता हमारी सम्पन्नता का परिचायक है। प्रत्येक समाज की अपनी विशिष्टताएं होती हैं और अपनी विशिष्टताओं के अनुरूप देश के विकास में भूमिका का निर्वाह करता है। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि उŸाराखण्ड में साक्षरता का स्तर अपेक्षाकृत ऊंचा है। परंतु प्रत्येक बच्चे को क्वालिटी शिक्षा मिल सके, इसके लिए विशेष प्रयास करने होंगे। राज्य में लगभग 60 प्रतिशत विद्यार्थी प्राईवेट स्कूलों में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। हम सरकारी स्कूलों की क्वालिटी सुधारने का प्रयास कर रहे हैं। निजी शिक्षण संस्थानों को भी सहयोग के लिए आगे आना चाहिए। हर बच्चे की पहुंच क्वालिटी शिक्षा तक हो सके, इसके लिए स्कूल फीस आदि में एकदम से अधिक वृद्धि किए जाने से बचा जाना चाहिए। सस्ती क्वालिटी शिक्षा सभी को मिल सके, हम सभी का दायित्व है। इस अवसर पर हिमाचल में हुई बस दुर्घटना में मृतकों को श्रद्धांजलि देने के लिए दो मिनिट का मौन भी रखा गया। कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष श्री अजय भट्ट, विधायक श्री खजानदास व बड़ी संख्या में मसीही समाज के प्रबुद्ध जन उपस्थित थे।