देहरादून। रि-एडमिशन फीस को लेकर ऑल उत्तराखंड पैरेंट्स एसोसिएशन ने आईसीएसई बोर्ड से मान्यता प्राप्त स्कूलों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। एसोसिएशन के केंद्रीय अध्यक्ष नीरज सिंघल की अगुवाई में मंगलवार को संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने विद्यालयी शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे को अपनी मांगों का एक ज्ञापन प्रेषित किया।
ऑल उत्तराखंड पैरेंट्स एसोसिएशन ने मांग करते हुए कहा कि सरकार के आदेशों के बाद भी आईसीएसई के अधीन आने वाले कुछ स्कूल पहले से पढ़ रहे स्कूली छात्रों से रि-एडमिशन फीस ले रहे हैं। ये स्कूल 11वीं कक्षा में दाखिला लेने वाले छात्रों से रि-एडमिशन फीस ले रहे हैं। जबकि शासनादेश का पालन करने की बजाय इसकी अवहेलना कर रहे हैं। संघ ने मंत्री शिक्षा से मांग करते हुए कहा कि ऐसे स्कूलों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाए। पैरेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष ने कहा कि पूर्व में जारी इन आदेशों से संबंधित स्कूल में लगातार पढ़ रहे बच्चों के अभिभावकों ने राहत की सांस ली थी। लेकिन अब इन आदेशों का कुछ स्कूल पालन नहीं कर रहे। बच्चों से रि-एडमिशन फीस ली जा रही है। इनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए। ज्ञापन भेजने वालों में पैरेंट्स एसोसिएशन के केंद्रीय महासचिव सुदेश उनियाल, सचिव दीपचंद शर्मा, बबीता रानी, राजीव गर्ग, अनिल ध्यानी और संदीप नौटियाल आदि शामिल रहे।