शिवसेना अपने प्रयासों से राजधानी की जनता के स्वास्थ्य को लेकर जागरूकः गौरव कुमार
देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। राजधानी में डेंगू की रोकथाम की दिशा में नगर निगम एवं स्वास्थ्य विभाग की उदासीनता को देखते हुए शिव सेना ने फाँगिग का जिम्मा संभाल लिया है। इसी के चलते शिव सैनिको द्वारा शहर में डेंगू की रोकथाम के लिए स्वयं से शहर में फोगर मशीन द्वारा परेड़ ग्राउण्ड, प्रेस क्लब तथा आस-पास फोगिंग की गयी।
इसका प्रारम्भ आज अपराह्न स्थानीय प्रेस क्लब व उसके आस-पास के क्षेत्रों में प्रेस क्लब के अध्यक्ष विकास धूलिया, नवीन थलेड़ी (पूर्व अध्यक्ष), देवेन्द्र नेगी (उपाध्यक्ष), गिरिधर शर्मा (पूर्व उपाध्यक्ष) एवं शिवसेना प्रदेश प्रमुख गौरव कुमार द्वारा किया गया। इस अवसर पर शिवसेना प्रदेश प्रमुख गौरव कमार ने कहा कि शिवसेना खाली सरकार पर आरोप ही नहीं लगाती बल्कि समस्या के समाधान को भी खोज कर रखती है। जहाँ सरकार एवं विभाग जनता के लिए कुछ नहीं कर पा रहे हैं, वहीं शिवसेना अपने प्रयासों से राजधानी की जनता के स्वास्थ्य को लेकर जागरूक है। शिवसेना द्वारा इस अभियान को जारी रखा जायेगा तथा शिवसेना कार्यालय पर सम्पर्क करने पर शिवसैनिक कहीं भी जाकर फोगिंग का प्रबन्ध करेंगे। शिवसेना की कथनी और करनी में अन्तर नहीं है। इस अवसर पर जिला प्रमुख अमित कर्णवाल, विकास राजपूत, शिवम गोयल, विकास सिंह, रोहित बेदी, राकेश बंसल, विकास मल्होत्रा, शिव नारायण, तरूण आहूजा, सूरज राठौर, अभिषेक साहनी, अमन आहूजा, मंजीत भट्ट, हरेन्द्र सिंह आदि शिवसैनिक उपस्थित रहे।