देहरादून। महाविद्यालयों में शैक्षिक पदों पर भर्ती के लिए यूजीसी के मानकों में ऊपरी आयु सीमा का पुन: निर्धारण किया जाएगा। इसके लिए राज्यपाल ने स्वीकृति प्रदान कर दी है। अपर मुख्य सचिव डा. रणवीर सिंह ने इसके आदेश जारी कर दिये हैं। भाजपा नेता रविंद्र जुगरान ने पिछले वर्ष इस मामले को उठाया था। उन्होंने असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए पीएचडी व नेट अर्हताधारियों के लिए 42 साल की आयु बढ़ाते हुए यूजीसी के मानकों के आधार पर छूट देने का आग्रह किया था। इस पर तत्कालीन उच्च शिक्षा सचिव ने रिपोर्ट मांगी थी। इसके बाद इसे राज्यपाल की स्वीकृति के लिए भेजा गया। राज्यपाल ने इसकी स्वीकृति दे दी है। आयु सीमा बढ़ने से पीएचडी व नेट पास अभ्यर्थियों को लाभ मिलेगा।