कार्यक्रमों की रूप रेखा तय करने को अपर जिलाधिकारी ने ली बैठक
रूद्रपुर/देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी 26 जुलाई 2019 (कारगिल दिवस) को शौर्य दिवस के रूप में मनाये जाने हेतु एक बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में अपर जिलाधिकारी जगदीश चन्द्र काण्डपाल की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। बैठक में सर्वसम्मति से 26 जुलाई को आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों की रूप रेखा तय की गयी।
अपर जिलाधिकारी ने बताया 26 जुलाई को प्रातः 10ः00 बजे सभी कार्यक्रम पुलिस लाईन में आयोजित किये जायेगें। उन्होने मुख्य शिक्षा अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा प्रातः 8ः30 बजे से गांधी मैदान रूद्रपुर से एन0सी0सी0 के छात्रों व अन्य छात्रों द्वारा एक परेड का आयोजन किया जायेगा। परेड का समापन पुलिस लाईन में किया जायेगा। अपर जिलाधिकारी ने कहा सभी विद्यालयों में भाषण प्रतियोगिता कराई जाये इसका विषय (शहीदों का बलिदान नही भूलेगा हिन्दुस्तान) होना चाहिए। ताकि बच्चों को देश प्रेम व बलिदान की जानकारी हो सके।
बैठक में जिला सैनिक कल्याण अधिकारी रंजीत सेठ, युवा कल्याण अधिकारी मोहन सिंह नगनयाल, जिला क्रीड़ा अधिकारी रसिका सिद्धकी, उप नगर आयुक्त रिंकू बिष्ट, तहसीलदार डाॅ0 अमृता शर्मा बालविकास विभाग से श्रीमती नीलम नाथ प्रेमा रावत, दर्शन कुमार पंत, महेश चन्द्र भट्ट, भगवत सिंह रावत, खड़क सिंह कार्की सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।