देहरादून,(गढ़वाल का विकास न्यूज)। गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, आढ़त बज़ार, के तत्वावधान में माघ महीने की संग्रांद कथा कीर्तन के रूप में श्रद्धा पूर्वक मनाई गई l
प्रात: नितनेम के पश्चात भाई सतवन्त सिंह ने शब्द “माघ मजन संग साधुयाँ धूडी कर इस्नान “का गायन किया, स. चरणजीत सिंह के परिवार द्वारा रखे गए श्री अखण्ड पाठ के भोग डाले गए l हेड ग्रंथी भाई शमशेर सिंह जी ने कहा कि गुरु अरजन देव जी माघ महीने में गुरु संगत का साथ करने, प्रभु का नाम जपने और जपाउने का उपदेश दिया है जिस से जन्मों जन्मों कि मैल दूर हो जाती है। भाई चरणजीत सिंह जी ने शब्द ” सच्चे मार्ग चलदियाँ उसतत करें जहान “का गायन किया। इस अवसर पर प्रधान गुरबख्श सिंह राजन, जनरल सेक्रेटरी गुलज़ार सिंह, बरिष्ठ उपाध्यक्ष जगमिंदर सिंह छाबड़ा, उपाध्यक्ष चरणजीत सिंह, सचिव अमरजीत सिंह, सतनाम सिंह, देविंदर भसीन, राजिंदर सिंह राजा, जसविंदर सिंह मोठी, जगतार सिंह बत्तरा, विजय पाल सिंह, आदि उपस्थित थे l मंच का संचालन सेवा सिंह मठारू ने किया l