देहरादून। शुक्रवार को सचिवालय में मुख्य सचिव श्री एस.रामास्वामी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास (आई.सी.डी.एस.) की 589 करोड़ रुपये के वार्षिक कार्य योजना के प्रस्ताव की मंजूरी दी गई। तय किया गया कि आई.सी.डी.एस. पाठ्यक्रम सभी आंगनवाड़ी केंद्रों में लागू किया जाएगा। 1500 आंगनबाड़ी केंद्रो का भवन निर्माण का प्रस्ताव किया गया है। स्वच्छता अभियान के तहत केंद्रों में बेबी फ्रेंडली टॉयलेट बनेंगे। प्रमुख सचिव आई.सी.डी.एस. श्रीमती राधा रतूड़ी ने बताया कि रुद्रपुर में कामकाजी महिलाओं के लिए महिला छात्रावास बनाया जाएगा। भूमि उपलब्ध है। कार्य योजना में प्रस्ताव भारत सरकार को भेजा जा रहा है। इसके साथ ही केंद्रों में पका हुआ भोजन देने के लिए एलपीजी का प्रस्ताव किया गया है। लाभार्थियों की संख्या बढ़ने से अनुपूरक बजट में 4 प्रतिशत बढ़ोत्तरी की मांग की गई है।