रुद्रप्रयाग। सांसद आदर्श ग्राम देवली-भणिग्राम पहुंचकर चिकित्सकीय टीम ने 32 लोगों की जांच की, जिसमें चार माह के नवजात सहित 13 लोगों में डायरिया के लक्षण पाए गए। मरीजों की मौके पर जांच कर उपचार किया गया। इस मौके पर चिकित्सकीय दल ने पेयजल के नमूने भी लिये।शनिवार को अतिरिक्त स्वास्य केंद्र ऊखीमठ के प्रभारी डा. सचिन चौबे के नेतृत्व में डाक्टरों का दल देवली-भणिग्राम पहुंचा। उन्होंने प्रभावित परिवारों के बारे में जानकारी ली और जरूरी जांच की। वहां 13 में लोगों के डायरिया के लक्षण पाए गए, उनमें से छह लोग ज्यादा पीड़ित पाये गये। डा. चौबे ने घरों में भी मरीजों का उचित उपचार कर उन्हें दवा दी। इस मौके पर भोजन और पेयजल को लेकर जरूरी परामर्श दिया। डा. चौबे ने बताया कि रोग का कारण दूषित पेयजल का सेवन है। पेयजल के नमूने लेकर जांच के लिए श्रीनगर भेज दिए गए हैं। उधर सीएमओ डा. सरोजनी नैथानी ने बताया कि गांव की स्थिति पर पूरी नजर रखी जा रही है।