देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। गुरु नानक देव के 550वां प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में सिख समाज गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से सात दिवसीय विशेष कथा कीर्तन समागम आयोजित किया जाएगा। इस दौरान शहर के विभिन्न गुरुद्वारों में गुरुवाणी और अंखड कीर्तन के माध्यम से गुरुनानक देव का गुणगान किया जाएगा।
गुरुद्वारा गोबिंद नगर रेसकोर्स के संगत अमरजीत सिंह ने बताया कि 12 नंवबर गुरुनानक देव के 550वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में आठ सितंबर को गुरुद्वारा दिलाराम बाजkर से प्रभात फेरी निकालकर सात दिवसीय समागम की शुरुआत होगी। इसके साथ ही 9 और 10 सितंबर को गुरुद्वारा हरिकृष्ण साहिब पटेल नगर में बच्चों का कीर्तन और अखंड कीर्तनी समागम सजेगा। इसी तरह 13 सितंबर को गुरुद्वारा गोबिंद नगर रेसकोर्स से गतका लाईट शो, 14 सितंबर को अखंड पाठ साहिब और शाम को कीर्तन समागम शाम का दीवान सजेगा। उन्होंने कहा कि गुरु नानक देव के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटियां और समूह साथ संगत की ओर सात दिवसीय समागम आयोजित किया जा रहा हैं। इस दौरान सरबजीत सिंह, हरप्रीत सिंह, संदीप पाल सिंह, हरमोहिंद्र सिंह, देवेंद्र पाल सिंह, हरजीत सिंह आदि मौजूद रहे।