सेवायोजन मंत्री ने किया रोजगार मेले का उद्घाटन

देहरादून। मंत्री श्रम, सेवायोजन उत्तराखण्ड सरकार डाॅ हरक सिंह रावत द्वारा सर्वे चैक स्थित क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय में आयोजित रोजगार मेले का उद्घाटन किया गया।
इस अवसर पर माननीय कैबिनेट मंत्री डाॅ हरक सिंह रावत ने कहा कि वर्तमान में सरकारी नौकरी में सीमित अवसर हैं, उत्तराखण्ड का अधिकांश क्षेत्र पर्वतीय होने के चलते उद्योग व खेती के लिए अनुकूल न होने केे कारण राज्य सरकार स्किल्ड प्रशिक्षण कार्यक्रम के माध्यम से युवाओं को हुनरमंद बना रही है तथा सेवायोजन विभाग के प्लेटफार्म द्वारा विभिन्न कम्पनियों के माध्यम से बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान कर रही है। उन्होने विभागीय अधिकारियों को अन्य सम्बन्धित विभाग से समन्वय स्थापित करते हुए आउटसोर्सिंग वाली सेवाओं का पंजीकरण भी सेवायोजन विभाग के माध्यम से करने सम्बन्धित प्रस्ताव निर्मित करने तथा पंजीकृत बेरोजगार युवाओं के चयन में उचित पारदर्शिता अपनाने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि राज्य सरकार ऐसे आई.टी.आई विद्यालय तथा ऐसे टेªड को बन्द करेंगे जहां पर्याप्त छात्र/छात्रा नही हैं तथा जो क्रमशः व्यापार की मांग आधारित जाॅब की पूर्ति करने में नाकाम है। उन्होने कहा कि हम आई.टी.आई में ऐसे टेªड शामिल करेंगे जो युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार के अवसर प्रदान करे। उन्होने कहा कि प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे बेरोजगारों को स्वरोजगार हेतु ऋण तथा अन्य तकनीक सहयोग साथ करने में सहयोग दिया जायेगा।
इस अवसर पर निदेशक सेवायोजन/अपर सचिव अशोक कुमार ने कहा कि आज के रोजगार मेले में 15 कम्पनियों के प्रतिनिधि उपस्थित हुए हैं तथा अपनी-अपनी आवश्यकता के अनुसार युवाओं को प्रेजेन्टेशन दे रही है। उन्होने कहा कि युवाओं को रोजगार हेतु प्रेरित करने का कार्य भी किया जा रहा है तथा रोजगार पाने में उनकी हर सम्भव मदद भी की जा रही है।
इस अवसर पर विधायक राजपुर खजान दास, उप निदेशक सेवायोजन चन्द्रकान्ता, क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी अजय सिंह, सहित कम्पनियों के प्रतिनिधि व रोजगार हेतु आवेदन करने वाले अभ्यर्थी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *