सामाजिक दूरी बनाते हुए वस्तुओं की खरीददारी निर्धारित समयानुसार करें: DM सविन
नैनीताल/देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। कोरोना वायरस संक्रमण पर प्रभावी नियंत्रण लगाने के लिए सोशल डिस्टीनेसन,(सामाजिक दूरी) एवं सतर्कता बनाये रखते हुए जिलाधिकारी सविन बंसल के आदेशानुसार नैनीताल शहर में सब्जी, फल की आढ़त मल्लीताल फ्लैटस मैदान एवं गैस का वितरण भी फ्लैटस व बस स्टेशन डांठ मे सामाजिक दूरी बनाते हुए सुरक्षा के बीच किया गया ।
जिलाधिकारी श्री बंसल ने कहा कि जनपद में आवश्यक खादय पदार्थो,गैस,दूध, खादयानों की कमी नही आने दी जायेगी। उन्होने जनता से अपील की कि वे सामाजिक दूरी बनाते हुए वस्तुओं की खरीददारी निर्धारित समयानुसार करें, अनावश्यक भीडभाड से बचें। उन्होने कहा कि आवश्यक वस्तुओं दवाओं आदि की होम डिलीवरी की व्यवस्था की जा रही है। इसके लिए अधिकारियों द्वारा खादय दुकानदारों, दवा विक्रेताओं से वार्ता की जा रही है। उन्होने कहा लाकडाउन के समय जनता अनावश्यक सडकों, बाजारों में ना निकले। उन्होने अधिकारियों को लाकडाउन प्रतिबंधों का कडाई से अनुपालन करने के निर्देश दिये।