DM, SSP समेत राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि रहे मौजूद
देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। लोकसभा सामान्य निर्वाचन को शान्तिपूर्वक, निष्पक्ष एवं निर्विघ्न सम्पन्न कराये जाने के अंतिम सोपान मतगणना के लिए महाराणा प्रताप स्पोर्टस कालेज ब्वायज हाॅस्टल में बनाये गये स्ट्रांगरूम में रखी गयी ईवीएम की सुरक्षा के लिए 24×7 घण्टे सीसीटीवी के माध्यम से निगरानी रखी जा रही है। गत दिवस देर सायं जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी एस.ए मुरूगेशन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक निवेदिता कुकरेती, अपर जिलाधिकारी (प्र0)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी रामजी शरण शर्मा एवं अपर जिलाधिकारी (वि/रा) बीर सिंह बुदियाल सहित राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों की उपस्थिति में सीसीटीवी कैमरों की हार्डडिस्क बदलने की कार्यवाही की गई।
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने स्ट्रांगरूम के विभिन्न कमरों का निरीक्षण भी राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ किया जिसकी वीडियोग्राफी का सत्यावलोकन स्ट्रांगरूम के बाहर बने संचालन स्थल पर किया गया। अभी तक की पूरी गतिविधियों का संग्रहण की निगरानी हेतु उपयोग में लाई गई हार्डडिस्क बेहद सुरक्षा व्यवस्था के साथ कोषागार के डबल लाॅक में रखी जायेंगी। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों एवं राजनीतिक पदाधिकारियों के साथ मतगणना स्थल, की विभिन्न व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों में भाजपा के स्वर्ण कालरा, बीएसपी के रमेश कुमार, कांगे्रेस के आनंद त्यागी एवं प्रवीन त्यागी सहित लो.नि.वि के एई एम.एम पुण्डीर, सहायक निर्वाचन अधिकारी पी.एस रावत एवं सुरक्षा बल के अधिकारी उपस्थित थे।
जनपद स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक 1 मई को
अपर जिलाधिकारी प्रशासन रामजी शरण शर्मा ने अवगत कराया है कि जनपद स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक जिलाधिकारी देहरादून की अध्यक्षता में कल 01 मई 2019 को सांय 5 बजे जिलाधिकारी कैम्प कार्यालय में आहूत की गयी। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों से बैठक में प्रतिभाग करने को अनुरोध किया है।