देहरादून। स्वतंत्रता दिवस को उत्साह एवं हर्षोल्लास के साथ मनाये जाने के लिए की जाने वाली तैयारियों व व्यवस्थाओं के संबंध में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में विकासभवन सभागार में बैठक हुई। बैठक में सभी उप जिलाधिकारियों व जनपद स्तरीय अधिकारियों ने शिरकत की।
जिलाधिकारी एसए मुरुगेशन ने कहा कि पिछले वर्षो की भांति इस वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस को हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राजधानी में मुख्य कार्यक्रम स्थानीय परेड ग्राउंड में होगा। जनपद के सभी कार्यालयों में सुबह नौ बजे ध्वजारोहण किया जायेगा। इसके बाद मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत परेड ग्राउन्ड में आयोजित कार्यक्रम में सुबह 10 बजे ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सूचना विभाग द्वारा लाउडस्पीकर के माध्यम से देशभक्ति से ओत-प्रोत गीत शहर के मुख्य चौराहों व सार्वजनिक स्थलों में बजाये जायेंगे। 14 व 15 अगस्त की सांय को सभी सरकारी/गैर सरकारी भवनों में छोटे एलईडी बल्बों से नगर को प्रकाशमान किया जायेगा। जिलाधिकारी ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शहर में विशेष सफाई व्यवस्था, प्रमुख पार्को के साथ ही स्वतंत्रता सैनानियों व आंदोलनकारियों की प्रतिमाओं को साफ सुथरा रखने के निर्देश संबंधित विभाग को दिये हैं। तहसील मुख्यालयों, ब्लाक मुख्यालयों व जनपद मुख्यालय में सभी अधिकारियों को अपने-2 क्षेत्रों व कार्यालय परिसर में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन करने निर्देश भी दिये गये। जिलाधिकारी ने कहा कि पंद्रह अगस्त को जनपद में मद्यनिषेध रहेगा। उन्होंने आबकारी अधिकारी को निर्देश दिये कि उक्त तिथि को कोई मदिरा की दुकान नहीं खुलनी चाहिए। संस्कृति विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर कवि सम्मेलन एवं मुशायरे का आयोजन किया जाये, जिसमें स्थानीय कलाकारों को भी कार्यक्रम प्रस्तुति हेतु आमंत्रित किया जाये। मुख्य शिक्षा अधिकारी को समस्त विद्यालयों में ध्वजारोहण के साथ ही सुबह सात बजे सभी स्कूलों में प्रभात फेरी का आयोजन करने तथा सभी विद्यालयों में खेल-कूद, वाद-विवाद, निबंध लेखन प्रतियोगिता व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिये हैं। मुख्य विकास अधिकारी जीएस रावत, अपर जिलाधिकारी वीर सिंह बुदियाल, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अरविंद पांडेय, प्रशिक्षु आईएएस अनुराधा पाल, सिटी मजिस्ट्रेट सीएस मतरेलिया, उप जिलाधिकारी सदर प्रत्यूष कुमार, उप जिलाधिकारी मसूरी मीनाक्षी पटवाल, उप जिलाधिकारी डोईवाला कुसुम चौहान, उप जिलाधिकारी ऋषिकेश हरि गिरी गोस्वामी, उप जिलाधिकारी विकासनगर जितेन्द्र कुमार, उप जिलाधिकारी चकराता बृजेश कुमार, जिला विकास अधिकारी प्रदीप पांडेय आदि भी बैठक में उपस्थित रहे।