देहरादून। शिक्षा विभाग ने शिक्षकों पर अनिवार्य रूप से ड्रेस कोड लागू करने का आदेश दे दिया है। अभी तक विभाग शिक्षक संगठनों से खुद ही ड्रेस तय करने के लिए कह रहा था, लेकिन शिक्षक इसको लेकर सरकार को दबाव में लेने की कोशिश कर रहे हैं। इसको देखते हुए विभाग ने अब अपर निदेशकों को एक अगस्त से ड्रेस कोड लागू करने की जिम्मेदारी सौंपी है। महानिदेशक शिक्षा कैप्टन आलोक शेखर तिवारी ने इस संबंध में गढ़वाल व कुमाऊं मंडलों के अपर निदेशकों के लिए आदेश जारी कर दिया है। आदेश में कहा गया है कि शिक्षा मंत्री के द्वारा समीक्षा बैठकों के दौरान लगातार इस बात पर जोर दिया गया है कि विभागीय अधिकारी, प्रधानाचार्य, प्रधानाध्यापकों व अध्यापक/ अध्यापिकाओं के लिए स्वैच्छिक ड्रेस कोड निर्धारण करके पहली जुलाई से इसे लागू किया जाए। इस बीच अधिकारियों के साथ प्रधानाचायरे/प्रधानाध्यापिकाओं ने स्वैच्छिक रूप से ड्रेस का निर्धारण करते हुए इसे लागू भी कर लिया है, लेकिन शिक्षकों ने इसका विरोध किया है। ऐसे में महानिदेशक ने ड्रेस कोड लागू करने की जिम्मेदारी अब अपर निदेशकों पर डाल दी है और इसे अनिवार्य रूप से एक अगस्त से लागू करवाने के आदेश दिये हैं।