ऋषिकेश। सिखों के प्रमुख तीर्थस्थल हेमकुंड साहिब के कपाट आगामी 25 मई को खुलेंगे। शुक्रवार को हुई हेमकुंड साहिब ट्रस्ट की बैठक में कपाट खुलने की तिथि निर्धारित की गई। ट्रस्ट के उपाध्यक्ष नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा ने आज यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही इसके साथ ही यात्रा की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। चमोली जिले में समुद्र तल से 15,200 फीट की ऊंचाई पर स्थित हेमकुंड साहिब की यात्रा का विशेष महत्व है। सिखों के दसवें गुरु गोविंद सिंह से इस तीर्थ का प्रसंग जुड़ा है। बदरीनाथ के साथ ही हेमकुंड यात्रा का प्रस्थान बिंदु भी ऋषिकेश ही है। इस तरह हेमकुंड साहिब की यात्रा की व्यवस्थाएं भी यहीं से संचालित होगी हैं।