नई दिल्ली। भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर अभिनंदन की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अधिकारियों ने अटारी-वाघा बॉर्डर पर आज शाम होने वाले बीटिंग रिट्रीट कार्यक्रम को रद्द कर दिया है।
अटारी-वाघा बॉर्डर पर आज शाम होने वाले बीटिंग रिट्रीट कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया है। अधिकारियों ने यह फैसला भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर अभिनंदन की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया है। विंग कमांडर अभिनंदन को पाकिस्तान आज भारती को सौंपेगा। विंग कमांडर को रिसीव करने वायु सेना के कई अधिकारी अटारी बॉर्डर पहुंचे हुए हैं। वहीं, जांबाज विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान की वापसी को लेकर पूरे देश में उत्साह है। वाघा-अटारी बॉर्डर पर सुबह से ही लोगों का हुजूम जुटना शुरू हो गया था। लोग अपने परिवार के साथ हाथों में तिरंगा लेकर बॉर्डर पर अभिनंदन की एक झलक की आस में पहंचे है। अटारी बॉर्डर पर भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे सुनाई दे रहे हैं। इसके साथ ही देश भर में विंग कमांडर के लौटने की खुशी में पूजा पाठ और जश्न का माहौल है।
इधर विंग कमांडर अभिनंदन को रिसीव करने के लिए अधिकारी वाघा बॉर्डर पर पहुंच चुके हैं, सेना की 4 गाड़ियां वाघा बॉर्डर पर पहुंच चुकी हैं। अभिनंदन का परिवार भी वाघा बॉर्डर पर पहुंच चुका है।