देहरादून। अर्से से आंदोलनरत अतिथि शिक्षक मंगलवार को सीएम आवास कूच करेंगे। कूच के लिए प्रदेशभर से अतिथि शिक्षकों को बुलाया गया है। संगठन के अध्यक्ष विवेक यादव और अन्य ने बताया है कि वे अपनी मांगों के समाधान के लिए सोमवार को मुख्यमंत्री के जनता दरबार में भी गये लेकिन वहां कोई सकारात्मक आश्वासन नहीं मिला। जिसकी वजह से अतिथि शिक्षकों में गहरी नाराजगी है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सहित सरकार में बैठे लोग अतिथि शिक्षकों की पीड़ा समझने को तैयार नहीं हैं। इसलिए उन्हें मजबूरन आंदोलन करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा है कि अतिथि शिक्षकों के लिए भाजपा ने अपने घोषणा पत्र के साथ ही राज्यपाल के अभिभाषण में भी प्रमुख रूप से हल करने का वादा किया था, लेकिन अब सरकार का रुख टालने वाला दिख रहा है। उधर सोमवार को भी उनका क्रमिक अनशन चलता रहा। दोपहर में बारिश के दौरान उन्हें धरना उठाना पड़ा। और भारी बारिश से बचने के लिए सभी लोग पालीसेड के नीचे जमा हो गये। धरने में गणोश कुमार, विनोद, कर्नाटक, प्रतापचंद व सुरेश कुमार बैठे।