मुख्यमंत्री के औद्योगिक सलाहकार ने अधिकारियों के साथ की बैठक
रूद्रपुर/देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। मुख्यमंत्री के औद्योगिक सलाहकार डा0 केएस पवार ने रविवार को एपीजे अब्दुल कलाम सभागर में मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओ की प्रगति के सम्बन्ध में बैठक कर जानकारी ली। उन्होने अधिकारियो को निर्देश देते हुये कहा अधिकारी आपसी समन्वय के साथ घोषणाओं को धरातल पर उतारे ताकि की गई घोषणाओ का फायदा जनता को समय से मिल सकें। उन्होने कहा जनता व जनप्रतिनिधियो से संवाद कायम किया जाय उनके द्वारा उठायी गई जन समस्याओ का संज्ञान लेते हुये तत्काल कार्यवाही की जाय। उन्होने कहा जो घोषणाएं शासन स्तर पर लम्बित है उन्हे शासन स्तर पर वार्ता कर पूर्ण कराने का प्रयास किया जायेगा। उन्होने कहा शासन स्तर पर जो आंकलन भेजे जाते है उसकी पूरी जांच कर ले ताकि उनमे कोई आपत्ति न लगे। उन्होने कहा जो कार्य प्रगति पर है उनकी स्थिति क्या है उनमे कितना प्रतिशत कार्य हो गया है इसका भी उल्लेख करते हुये सम्बन्धित कार्य का फोटोग्राफ भी लिये जाय। समीक्षा में पाया गया जनपद में कुल 151 घोषणाएं की गई है जिसमे 26 घोषणाएं पूर्ण हो चुकि है 120 घोषणाआंे में कार्य प्रगति पर है। 05 घोषणाएं विलोपित की जा चुकी है।
बैठक में जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल ने अधिकारियो को निर्देश देते हुये कहा जनहित से जुडे मामलो को प्राथमिकता दी जाय। उन्होने कहा जो अधिकारी घोषणाओ पर अमल नही करेगें उनके खिलाफ कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। बैठक में क्षेत्रीय विधायक राजकुमार ठुकराल, उत्तराखण्ड श्रम संविदा बोर्ड के अध्यक्ष शमशेर सिंह सत्याल,विशेष कार्याधिकारी मुख्यमंत्री गोपाल सिंह रावत,मीडिया कोआर्डिनेटर दर्शन सिंह रावत,प्रोटोकाल अधिकारी आनंद सिंह रावत, अध्यक्ष वन विकास निगम सुरेश परिहार,जिलाध्यक्ष शिव अरोरा,अपर जिलाधिकारी उत्तम सिह चैहान,जगदीश चन्द्र काण्डपाल,क्षेत्रीय प्रबन्धक सिडकुल पारितोष वर्मा,नगर आयुक्त काशीपुर वंशीधर तिवारी सहित विभिन्न विभागो के अधिकारी उपस्थित थे।