देहरादून। मैनपावर सप्लाई एजेंसी चलाने वाले एक शख्स ने कैन्ट निवासी एक अधिवक्ता पर उसे कैन्ट बोर्ड की जमीन बेचने का आरोप लगाया है। पीड़ित की शिकायत पर कैन्ट थाना पुलिस ने अधिवक्ता समेत सात आरोपितों को नामजद करते हुए मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि अधिवक्ता और उसके साथियों ने कैन्ट बोर्ड की जमीन बेचकर पीड़ित से आठ लाख रुपये हड़प लिए हैं। मामले की जांच एसआई संदीप कुमार को सौंपी गई है। मामले में पीड़ित सचिन कुमार निवासी गढ़ी कैन्ट ने अधिवक्ता किशन कुमार निवासी डाकरा, विनोद कुमार, महेन्द्र, सुनील, बिशन, गुलाब सिंह व भरत सिंह के खिलाफ कैन्ट थाने में जमीन के नाम पर आठ लाख रुपये की धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करवाया है। सचिन के अनुसार अधिवक्ता किशन कुमार उसका बचपन का दोस्त है। इस नाते वह किशन कुमार पर विास रखता था। कुछ समय पहले किशन कुमार ने उसे एक जमीन कैन्ट क्षेत्र में दिखाई। जमीन की कीमत उसने 16 लाख रुपये बताई। सचिन को जमीन तो पसन्द आई परन्तु उसके पास इतनी रकम नहीं थी। उसने किशन कुमार को कहा कि वह केवल आठ लाख रुपये खर्च कर सकता है। इस पर कुछ समय बाद किशन कुमार ने उससे कहा कि उसे एक और खरीदार भी मिल गया है जिसे आधी जमीन चाहिए। किशन कुमार ने सचिन कुमार को भी आधी जमीन आठ लाख रुपये में खरीदने की सलाह दी। किशन कुमार पर विास कर सचिन ने आठ लाख रुपये में आधी जमीन खरीद ली। आरोपित ने सचिन के नाम जमीन की रजिस्ट्री और दाखिल खारिज भी करवा दिया। एक रोज जब सचिन इस जमीन पर निर्माण कार्य करवा रहा था तो कैन्ट बोर्ड के कुछ लोग मौके पर आए और यह कहकर सचिन का काम रुकवा दिया कि जिस जमीन पर वह निर्माण कार्य करवा रहा है वह जमीन कैन्ट बोर्ड की है। सचिन ने यह बात आरोपित किशन कुमार को बताई तो आरोपित ने उसे मामला निपटा देने का विास दिलाया। परन्तु लम्बे समय बाद भी आरोपित ने न तो मामला निपटाया, न जमीन दिलवाई और न ही सचिन से ली गई आठ लाख रुपये की रकम ही उसे वापस लौटाई। अपने साथ हुई धोखाधड़ी का अहसास होने पर पीड़ित सचिन कुमार ने आरोपित अधिवक्ता किशन कुमार और उसके साथियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करवा दिया है।