अनियमिततायें मिलने पर सस्ता गल्ला विक्रेता की दुकान का अनुबंध निलंबित

नैनीताल/देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। जिलाधिकारी सविन बंसल के स्पष्ट आदेश है कि कोरोना वायरस संक्रमण के चलते सभी उपभोक्ताओं को खाद्यान सभी सस्ता गल्ला विक्रेता वितरण तत्काल करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी के निर्देश पर जिले के गोेदामों में खाद्यान पहुंचा दिया गया है, जहां से सस्ता गल्ला विक्रेताओं द्वारा खाद्यान का उठान भी किया जा चुका है।
जिला पूर्ति अधिकारी के निर्देश में सभी सस्ता गल्ला दुकानों से वितरण का कार्य किया जा रहा है। विगत दिनों प्रधान अनर्पा ने प्रमोद कुमार मेलकानी सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता अनर्पा/ सकदीना कि दुकान से राशन कार्ड धारकों को खाद्यान वितरित नहीं किया जा रहा है  शिकायत को संज्ञान मे लेते हुये जिला पूर्ति अधिकारी मनोज बर्मन ने पूर्ति निरीक्षक से जांच कराई। जांच में सस्ता गल्ला विक्रेता की दुकान निर्धारित समय से पहले बन्द पायी गई साथ ही दुकान के बाहर राशन का स्टाॅक प्रदर्शन बोर्ड भी नही पाया गया तथा कई अनियमिततायें प्रकाश मे आई है जिस पर कार्यवाही करते हुये सम्बन्धित दुकान का अनुबंध तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
जानकारी देते हुये जिला पूर्ति अधिकारी मनोज बर्मन ने बताया कि वर्तमान कोरोना वायरस संक्रमण के रोकथाम किये जाने हेतु सभी स्तरों से प्रयास किये जा रहे है तथा खादयान राशन कार्डधारकों को समय से उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है। अनर्पा सकदीना सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता द्वारा बरती गई अनियमिततायें गम्भीर हैं तथा शासनादेश एवं अनुबंध की शर्तो का स्पष्ट तौर पर उल्लंघन किया गया है तथा सस्ते गल्ले की दुकान का संचालन नियमानुसार न करके मनमानी तरीके से किया जा रहा है। इसके चलते सम्बन्धित दुकान का संचालन सम्बन्धी अनुबंध तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है तथा इस दुकान से सम्बन्धित सभी उपभोक्ताओं एवं राशन कार्ड धारकों को विक्रेता बालम सिंह  सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता महतोलियागांव से सम्बद्व कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *