ऋषिकेश। वरिष्ठ नागरिक अनुसूया प्रसाद बिजल्वाण ने विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचन्द अग्रवाल को ज्ञापन देकर अपनी ही बेटी से जानमाल का खतरा बताया।
विधानसभा अध्यक्ष को दिए ज्ञापन में वरिष्ठ नागरिक ने बताया कि उसका ऋषिलोक कालोनी में एक मकान है। शिक्षक पद से सेवानिवृत्त होने के बाद उसने अपना मकान अपनी पुत्री को कुछ समय के लिए नौकरी लगने तक रहने के लिए दिया था। उसकी पुत्री रानीपोखरी में हिन्दी प्रवक्ता के पद पर है। वर्तमान में वह ढालवाला में निवास करती है। कुछ समय से उसकी पुत्री का व्यवहार उनके साथ ठीक नहीं है। उनकी पुत्री मकान खाली नहीं कर रही है। उनके साथ बदसलूकी करती है। वरिष्ठ नागरिक ने अपनी पुत्री से अपनी जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगाई है।