गरीबों की अनदेखी नहीं होगी बर्दाश्त: आजाद अली
देहरादून। नदी की भूमि पर अवैध कब्जा व निर्माण करने वाले सुमेरू इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रा. लि. कम्पनी प्रबंधन कार्यवाही से बचने के लिए हर सम्भव कोशिशों में जुटा हुआ है। इसके बावजूद कम्पनी प्रबंधन पर कार्यवाही होना तय माना जा रहा है।
विदित हो कि सुमेरू इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रा. लि. कम्पनी पर बडोवाला आरकेडिया ईस्ट हॉप टाउन में नदी की जमीन पर अवैध कब्जा व निर्माण करने का मामला इस समय खासा सुर्खियो में है। सूत्रों के मुताबिक सुमेरू इन्फ्रास्ट्रक्चर के मालिक राजेश जैन पुत्र नरेन्द्र जैन उर्फ नंदी जैन अवैध निर्माण पर कार्यवाही होने से रोकने को हर सम्भव प्रयास कर रहा है। अधिकारी हो या फिर सफेदपोश अथवा मीडिया, सभी को किसी न किसी तरीके से अपने पक्ष में करने में लगा हुआ है। इसके बावजूद सफलता मिलती नजर नहीं आ रही है, जिसके चलते सुमेरू पर संकट लगातार बढ़ता जा रहा है। सूत्रों का यह भी कहना है कि नंदी जैन द्वारा कई बीधा भूमि पर अवैध निर्माण कार्य को मूर्तरूप दिया जा रहा है, जो कि नदी, ग्राम समाज व अनुसूचित जाति-जाति की एकत्रित भूमि है। इधर कांग्रेसी नेता आजाद अली ने कहा कि विकास कार्य करना अच्छी बात है, लेकिन विकास कार्य का लाभ कही न कही गरीबों को भी मिलना चाहिए। यहां गरीबो के साथ हर तरीके से अनदेखी हो रही है, जिसको किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कांग्रेसी नेता आजाद अली ने बताया कि सुमेरू कम्पनी के मालिक राजेश जैन पुत्र नरेन्द्र जैन उर्फ नंदी जैन को इस बात का डर सता रहा है कि यदि उनका प्रोजेक्ट रद्द होता है, तो इसके आगे ही पर भी कार्यवाही हो सकती है, लिहाजा वह कार्यवाही से बचने के लिए हर हथकंडे अपनाने में लगा हुआ है।