बड़कोट। उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डा. धन सिंह रावत ने मंगलवार को राजेंद्र सिंह रावत राजकीय महाविद्यालय बड़कोट का लोकार्पण किया। इससे पूर्व रावत ने नौगांव ब्लाक के कुंवा कलोगी में बहुउद्देश्य सहकारी समिति का लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि अध्ययन करने वाले छात्रों के अंकपत्र को आधार कार्ड से जोड़ा जा रहा है। कार्यक्रम में मंत्री डा. रावत ने कहा कि महाविद्यालयों का दैनिक शुभारंभ ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान के साथ एवं दिनर्चया का समापन राष्ट्र गीत से होगा। उन्होंने कहा कि सभी छात्र-छात्राओं की समानता के दृष्टिगत सभी विद्यालयों में ड्रेस कोड लागू कर दिया है। उन्होंने कहा कि अध्ययन करने वाले छात्रों की अंकपत्र को आधार कार्ड से जोड़ा जा रहा है। एप के माध्यम से छात्र-छात्राओं की पूर्ण विवरण की जानकारी हासिल कर सकेंगे। विद्यालयों को ई-पुस्तकालय बनाया जाएगा। परीक्षाओं के दृष्टिगत अब केंद्रीय मूल्यांकन किया जाएगा। 180 दिन की उपस्थिति अनिवार्य है। अनुपस्थित छात्रों की पत्र अभिभावक को प्रेषित किया जाएगा। शिक्षक एवं अभिभावक के सहयोग से अच्छा शैक्षणिक वातावरण बनाया जाएगा। उन्होंने महाविद्यालय के लिए पांच महिला व पांच पुरु ष शौचालय बनाने एवं एक पुस्तकालय बनाने को कहा। इससे पहले नौगांव ब्लाक के कुंवा कलोगी बहुउद्देश्य सहकारी समिति का लोकार्पण के दौरान उन्होंने कहा राज्य सरकार महिलाओं को गाय खरीद पर 47 हजार का अनुदान दे रहे हैं। काश्तकार को मात्र पांच हजार लगाना होगा। कहा कि दुग्ध के क्षेत्र में राज्य में 2900 समितियों को चिलिंग बाल्टी निशुल्क दी जाएगी, जबकि आंचल दूध विक्रेता को निशुल्क फ्रिज दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सहकारिता विभाग में दो हजार करोड़ केंद्र से लाये हैं। काश्तकारों को दो प्रतिशत ब्याज पर एक लाख ऋण की सुविधा दी जा रही है। इस दौरान विशिष्ट अतिथि के रूप में यमुनोत्री विधायक केदार सिह रावत एवं पुरोला विधायक राजकुमार आदि प्रतिनिधियों ने सभा को संबोधित किया। कार्यक्रम में लोक सेवा आयोग सदस्य जयदेव शाह, एसडीएम मनोज गोयल, प्राचार्य डा. आरएस असवाल, जिला डेरी विकास अध्यक्ष सुरेन्द्र नौटियाल, जिला सहकारी अध्यक्ष रणवीर सिंह रावत, जिलाध्यक्ष भाजपा यमुना घाटी रमेश चौहान, मनवीर चौहान, पूर्व जिपं अध्यक्ष नारायण सिंह, ब्लाक प्रमुख रचना बहुगुणा, जेष्ट प्रमुख प्रकाश असवाल, सतेन्द्र राणा, प्रवीन, जगत सिंह, प्रताप रावत, भूपेंद्र चौहान, ग्राम प्रधान धनवीर जयाड़ा, जयवीर जयाड़ा आदि उपस्थित थे।