रूड़की/देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। व्यापार मण्डल प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से आगामी 20 अप्रैल से खोले जा रहे आन लाइन व्यापार पर प्रतिबद्ध लगाने की मांग की है।
प्रेस के माध्यम से चौधरी ने कहा पहले देश मे मंदी और फिर ये कोरोना महामारी ने व्यापारी की कमर तोड़ दी है ऐसे मे अगर आनलाइन व्यापार को खोला गया तो दुकानदार तो सड़क पर आ जाएगा। चौधरी ने कहा की महीने से ऊपर हो गया है, दुकाने बंद पड़ी हुई है और खर्च लगातार बने हुए है। यह तक की रोज़ कमाने खाने वाले व्यापारी के परिवार को हालत दयनीय बनी हुई है उस पर आनलाइन व्यापार खोले जाने से तो व्यापार पुरी तरह चोपट हो जाएगा। उन्होंने कहा कि आनलाइन कम्पनी ज़ायदा तर विदेशी है जो हर साल कई हज़ार करोड़ का व्यापार भारत से करते है। संकट के इस दोर में देश की कोई सहायता इनके द्वारा नहीं की गयी है, लिहाजा उनको व्यापार की अनुमति देना ग़लत होगा और ये व्यापारियो पर कुठाराघात होगा।