हरिद्वार/देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। जिलाधिकारी हरिद्वार श्री सी0 रविशंकर ने अवगत कराया कि उत्तराखण्ड शासन के आदेश संख्या 893 दिनांक 31 जुलाई 2020 एवं शासनादेश संख्या 1160 दिनांक 16 सितम्बर 2020 के क्रम में ग्राम पंचायतों के पुनर्गठन हेतु निर्धारित कार्यक्रमानुसार जनपद हरिद्वार की ग्राम पंचायतों का अनन्तिम प्रकाशन विज्ञप्ति संख्या 1856 दिनांक 30 सितम्बर 2020 द्वारा किया गया। अनन्तिम प्रकाशन पर हितबद्ध व्यक्तियों के द्वारा आपत्तियां दिनांक 01.10.2020 से दिनांक 06.10.2020 तक प्रस्तुत की गई। प्राप्त आपत्तियों का निस्तारण गठित समिति द्वारा जिलाधिकारी कार्यालय रोशनाबाद हरिद्वार में विकास खण्डवार किया जाएगा।
विकासखण्ड बहादराबाद एवं विकासखण्ड खानपुर की आपत्ति सुनवाई दिनांक 08 अक्टूबर 2020 को अपराह्न 12ः00 बजे से, विकासखण्ड रूड़की एवं नारसन हेतु आपत्ति सुनवाई दिनांक 09 अक्टूबर 2020 को अपराह्न 12ः00 बजे तथा विकासखण्ड भगवानपुर एवं लक्सर हेतु आपत्ति सुनवाई दिनांक 10 अक्टूबर 2020 को अपराह्न 12ः00 बजे की जाएगी।