देहरादून। आयकर विभाग की टीम ने बृहस्पतिवार को सुबह साई इंस्टीटय़ूट में छापा मारा। देर रात तक चली इस कार्रवाई में आयकर विभाग की टीम ने संस्थान के लेखा-जोखा संबंधित दस्तावेजों को कब्जे में ले लिया। टीम के अधिकारियों ने इस कार्रवाई को आयकर सव्रे बताया। उन्होंने कहा कि आयकर विभाग में दाखिल रिटर्न में मिली खामियों के आधार पर यह कार्रवाई अमल में लाई गई है। आयकर विभाग के अधिकारियों ने बताया कि हर साल दाखिल किए जाने वाले दस्तावेजों के आधार पर कार्रवाई की जाती है। उन्होंने बताया कि कब्जे में लिए गए दस्तावेजों की बारीकी से जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। आयकर विभाग के मामलों के जानकारों की मानें तो इस तरह की कार्रवाई के बाद प्रतिवादी को जवाब देने का समय दिया जाता है। गौरतलब है कि वर्तमान केंद्र सरकार ने कर से संबंधित किसी तरह की गड़बड़ी के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया है। इसके तहत देशभर में ऐसी कार्रवाई की जा रही हैं। हाल के दिनों में आयकर विभाग ने बड़ी संख्या में छापेमारी की कार्रवाई की थीं।