देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। शिक्षा विभाग में तबादला एक्ट के तहत पहली बार अधिकारियों के बंपर तबादले हुए हैं। सरकार ने संयुक्त निदेशक से बीईओ तक के 12 शिक्षा अफसरों के तबादले कर दिए। शिक्षा सचिव आर. मीनाक्षी सुंदरम ने तबादले के आदेश जारी किए।
आदेश के मुताबिक चमोली के सीईओ ललित मोहन चमोला को यूएसनगर का सीईओ बनाया गया है। समग्र शिक्षा अभियान में प्रभारी एपीडी के रूप में कार्यरत एसबी जोशी को बागेश्वर डायट का प्राचार्य बनाया गया है। जबकि दून की सीईओ आशा रानी पैन्यूली को गौचर डायट भेजा गया है। ये दोनों अधिकारी लंबे समय से सुगम क्षेत्र में तैनात थे। इसके अलावा चार बीईओ स्तर के अधिकारियों को सुगम-दुगम और अनुरोध के आधार पर ट्रांसफर किया गया है।
इनके हुए तबादले
सुगम से दुर्गम
-एसबी जोशी, प्रभारी एपीडी-समग्र शिक्षा अभियान को बागेश्वर डायट का प्राचार्य
-दून की सीईओ आशा रानी पेन्यूली को गौचर डायट प्राचार्य
-यूएसनगर के डीईओ पदमेंद्र सकलानी को इसी पद पर बागेश्वर
अनुरेाध आधार पर
-टिहरी सीईओ दिनेश चंद्र गौड को विभागाध्यक्ष-सीमेट
-बागेश्वर के प्रभारी सीईओ हरीश चंद्र सिंह रावत को डीडी-माध्यमिक, निदेशालय
-डायट गौचर के प्रभारी प्राचार्य कुंवर सिह को डीडी-महानिदेशालय
दुर्गम से सुगम
-चमोली सीईओ ललित मोहन चमोला को इसी पद पर यूएसनगर
-पौड़ी के डीईओ माध्यमिक हरे राम यादव को डीडी-माध्यमिक शिक्षा निदेशालय
बीईओ
सुगम से दुर्गम
प्रभारी डीडी-माध्यमिक निदेशालय चंदन सिंह बिष्ट को अल्मोड़ा भैसियाछाना का बीईओ
अनुरोध श्रेणी
समग्र शिक्षा कार्यालय, दून में कार्यरत बीईओ उमा पंवार को बीईओ डोईवाला
दुर्गम से सुगम
-प्रभारी डीईओ-पिथौरागढ़ शौकत अली को सितारंगज बीईओ
– खिर्सू बीईओ मधुलाल आर्य को कीर्तिनगर