आगामी रणनीति के लिए जिलाध्यक्षो की 23 को बुलाई बैठक
देहरादून। अतिथि शिक्षक एक बार फिर सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरने के मूड में नजर आ रहे है। इस बार अतिथि शिक्षको के मैदान में उतरने के पीछे सरकार की ओर से हाईकोर्ट में उनके मामलें में पैरवी ना करना है। सरकार की इस कार्यशैली से नाराज शिक्षको ने 23 को सभी जिलाध्यक्षों की बैठक बुलाई है, जिसमें आगामी रणनीति तय की जाएगी।
अतिथि शिक्षकों के मामले में सरकार की ओर से हाईकोर्ट में पैरवी ना करने पर शिक्षकों ने नाराजगी जताई है। सरकार की इस कार्यशैली से नाराज अतिथि शिक्षक सड़क पर उतरने के मूड में नजर आ रहे है। माध्यमिक अतिथि शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष विवेक यादव ने कहा कि हाईकोर्ट में अतिथि शिक्षकों के मामले में 20 सितम्बर को अंतिम सुनवाई थी। लेकिन सरकार की ओर से कोर्ट में पैरवी ना होने की वजह से मामला सुलझने के बजाए उलझ गया। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से शिक्षकों के प्रति की जा रही अनदेखी से शिक्षकों में रोष है। आगामी रणनीति को लेकर 23 सितम्बर को देहरादून में सभी जिलाध्यक्षों की बैठक होगी। बैठक में शिक्षक आंदोलन की तिथि निर्धारित करेंगे।