देहरादून। सरकार ने अगले दो दिन पहाड़ का सफर न करने की हिदायत दी है। अगर ज्यादा जरूरी हो तभी पहाड़ की यात्रा पर निकलें। शासन ने पहाड़ के सभी जिलाधिकारियों को भी अलर्ट पर रखा है।
मौसम विभाग ने देहरादून समेत पांच जिलों के कुछ हिस्सों में मंगलवार और बुधवार को भारी बारिश के चेतावनी जारी की है। इसके साथ ही प्रदेश के अन्य हिस्सों में इस दौरान हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है। सरकार की ओर से सभी जिलाधिकारियों को भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों में सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। सरकार ने लोगों से मौसम साफ होने पर ही यात्रा पर निकलने के लिए कहा है। मंगलवार और बुधवार को पहाड़ का सफर न करने की हिदायत दी है। कहा कि जरूरी हो तभी पहाड़ की यात्रा पर निकलें। देहरादून मौसम केंद्र की ओर से जारी सूचना के अनुसार मंगलवार को देहरादून के साथ ही चमोली, रुद्रप्रयाग, नैनीताल और पिथौरागढ़ में कुछ जगह भारी बारिश हो सकती है। इस कारण यहां लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है। इसके साथ ही इन दो दिनों में प्रदेश के अन्य हिस्सों में भी बारिश हो सकती है। हालांकि बुधवार से फिर बारिश कुछ हल्की होगी।