इस तिथि से हर हाल में लागू होगा ड्रेस कोड

देहरादून। शिक्षा विभाग ने पहली अगस्त से हर हाल में ड्रेस कोड लागू करने का निर्णय लिया है। हालांकि इसके लिए आदेश पहले ही जारी कर दिया गया है, लेकिन अधिकारियों को इस संबंध में लगातार रिमाइंड कराया जा रहा है।
निदेशक शिक्षा आरके कुंवर ने कहा है कि आदेश हो चुके हैं और इस पर अमल होना है। शिक्षकों पर ड्रेस में स्कूल आने के लिए दबाव बनाने के लिए अधिकारियों ने ड्रेस कोड का जिक्र होते ही सबसे पहले खुद की ड्रेस तय कर ली थी और उसे तत्काल लागू भी कर दिया है। उसके बाद प्रधानाचायरे ने भी खुद ही ड्रेस कोड का अनुपालन करते हुए पहली जुलाई से ही ड्रेस में काम शुरू कर लिया है। विभाग ने शिक्षकों के लिए ड्रेस का रंग भी तय कर दिया है। विभाग द्वारा तय ड्रेस कोड के अनुसार शिक्षक स्टील ग्रे कलर की पैंट के साथ डार्क स्काई ब्ल्यू शर्ट पहनेंगे। शिक्षिकाओं को ड्रेस कोड में शिक्षक संगठनों की आपत्ति को देखते हुए राहत दी गयी है। उन्हें साड़ी के साथ शूट पहनने का भी विकल्प दिया गया है। साड़ी और शूट दोनों का रंग आसमानी होगा। विभाग द्वारा ड्रेस कोड निर्धारित करने के बाद हालांकि शिक्षकों ने दबी जुबान इसका विरोध किया था, लेकिन सरकार के कड़े रुख को देखते हुए संगठन की ओर से आधिकारिक तौर पर इसका विरोध नहीं हुआ। बहरहाल शिक्षा विभाग ने स्कूलों में अनुशासन को और कड़ा करने की नीयत से ड्रेस कोड को तय तिथि यानी पहली अगस्त से लागू करवाने के लिए जिलास्तर के अफसरों को निर्देश दे दिये हैं। माना जा रहा है कि इस आदेश के अनुपालन की स्थिति को परखने के लिए पहली अगस्त को बड़े पैमाने पर स्कूलों के निरीक्षण भी किये जा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *