देहरादून। मौसम विभाग ने उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम के करवट बदलने के साथ भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। विभागीय रिपोर्ट के मुताबिक 24 जुलाई से तीन दिन भारी बारिश की संभावना जतायी गयी है।
उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम के करवट बदलने जा रहा है। मौसम विभाग ने अगले सप्ताह तीन दिन न केवल भारी बारिश, अपितु कई जगहों पर भूस्खलन की संभावना जतायी है। मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि दक्षिणी पश्चिमी मानसून एक बार फिर जोर पकड़ने जा रहा है। इस कारण 24, 25 और 26 जुलाई को प्रदेश में अच्छी बारिश देखने को मिल सकती है। खासकर देहरादून, हरिद्वार सहित निचले जिलों में एक दो जगह इस दौरान भारी बारिश हो सकती है। इसके बाद फिर 28 से 30 के बीच प्रदेश में तेज बारिश के आसार हैं।