अगले सत्र से सभी स्कूलों में लागू होगा NCERT पाठ्यक्रम
देहरादून। सूबे के सभी स्कूलों में अगले सत्र से NCERT पाठ्यक्रम लागू होने के साथ ही शिक्षा विभाग में अनुरोध के आधार पर तबादलों की ऑनलाइन प्रक्रिया पर रोक लगा दी गयी है।
पत्रकारों से बातचीत में शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने कहा कि प्रदेश के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में NCERT का पाठ्यक्रम पढ़ाया जाएगा। इस बाबत CM त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सैद्धांतिक सहमति दे दी है। अगले सत्र से सभी स्कूलों में NCERT पाठ्यक्रम लागू होगा। उन्होंने कहा कि अब स्कूलों में शिक्षकों और प्रधानाध्यापक के रहने की भी व्यवस्था होगी। नई बिल्डिंग के प्रस्ताव में आवासीय व्यवस्था का भी प्रपोजल बन रहा है। यह प्रपोजल जल्द ही केंद्र सरकार को भेजा जाएगा।
शिक्षा विभाग में अनुरोध के आधार पर तबादलों की ऑनलाइन प्रक्रिया पर रोक लगाये जाने की बात कहते हुए शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने कहा कि शिक्षक तबादलों के लिए बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा कर रहे हैं। किसी ने फर्जी तलाक लिया तो किसी ने फर्जी मेडिकल बनवाएं। उन्होंने स्टेट मेडिकल बोर्ड की रिपोर्ट पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि वह बोर्ड की रिपोर्ट का भी परिक्षण करेंगे। केवल गंभीर बीमार शिक्षकों का ही तबादला किया जाएगा।
सर्व शिक्षा अभियान के शिक्षकों को चार माह से वेतन न मिलने पर शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने कहा कि जब तक केंद्र से बजट नहीं मिलता, तब तक राज्य खुद शिक्षकों की तनख्वाह के लिए पैसा देगा। इसके साथ ही अब छुट्टी लेने के लिए शिक्षकों को दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। इसके लिए शिक्षा विभाग ने उज्जवल सेवा एप तैयार की है। इस एप में शिक्षकों को छुट्टी के लिए एप्लीकेशन अपलोड करना होगा।