चार दिनों तक सूबे में सक्रिय रहेगा मानसून
देहरादून। उत्तराखंड में मौसम एक बार फिर करवट बदलने जा रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक सूबे में चार दिनों तक न केवल मानसून सक्रिय रहेगा, अपितु 48 घंटो में तीन जिलों में भारी बारिश भी हो सकती है।
गर्मी से परेशान लोगों के लिए राहत भरी खबर है। उत्तराखंड में मौसम फिर से करवट बदलने जा रहा है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक राज्य के कई क्षेत्रों में 24 सितंबर तक मानसून सक्रिय रहेगा। जिससे मध्यम से लेकर भारी बारिश हो सकती है। इतना हीं नही मौसम विभाग ने अगले 48 घंटो के दौरान उत्तरकाशी, चमोली व पिथौरागढ़ जिलों में भारी बारिश होने की संभावना जतायी है।