देहरादून। उत्तराखंड का मौसम एक बार फिर करवट लेने जा रहा है। मौसम विभाग की माने तो अगले एक सप्ताह सूबे में जोरदार बारिश होने के आसार बनते नजर आ रहे है, जिसकी शुरुआत शनिवार से होने जा रही है। बारिश का चरम सोमवार, मंगलवार को नजर आने की संभावना जतायी गयी है। इतना ही नही मौसम विभाग ने मैदानी इलाकों में बाढ़ और पहाड़ों में भूस्खलन को लेकर अलर्ट भी जारी किया है।
उत्तराखंड का मौसम एक बार फिर करवट लेने जा रहा है। मौसम विभाग ने शनिवार और रविवार को प्रदेश में कई जगह अच्छी बारिश, जबकि सोमवार और मंगलवार को देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, नैनीताल और उधमसिंह नगर में भारी से बहुत भारी बारिश होने का आसार जताया गया है। इससे मैदानी इलाकों में बाढ़ और पहाड़ों में भूस्खलन जैसे हालात भी पैदा हो सकते हैं। देहरादून मौसम केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक बीते कुछ समय से दक्षिण में सक्रिय मानसून अब फिर उत्तर की तरफ पहुंच गया है। इससे उत्तराखंड के साथ हिमाचल, हरियाणा, पंजाब में अगले एक सप्ताह तक खूब बारिश देखने को मिल सकती है। मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड में बारिश का यह दौर अगले आठ-दस दिन तक जारी रह सकता है। उधर शुक्रवार को देहरादून समेत सूबे के अनेक स्थानों पर बारिश होने की सूचना है।