मौसम में बनी सुधार की उम्मीद
देहरादून। मौसम विज्ञान केंद्र ने शनिवार शाम से मौसम में सुधार होने की उम्मीद जताई है। हालांकि देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, चमोली, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर के साथ पिथौरागढ़ के लिए शनिवार सुबह तक भारी बारिश का अलर्ट यथावत रखा गया है।
देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि शनिवार से अगले चार दिन मौसम में काफी सुधार होगा। उन्होंने बताया कि शनिवार सुबह तक के लिए भारी बारिश का अलर्ट अब भी है। खासतौर पर मैदानी जिलों के साथ ही पौड़ी, चमोली, नैनीताल और पिथौरागढ़ में सुबह तक भारी बारिश हो सकती है। इससे भूस्खलन होने के साथ यातायात प्रभावित हो सकता है। निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति पैदा हो सकती है। शनिवार को दिन चढ़ने के साथ मौसम में सुधार होगा। उन्होंने बताया कि आठ अगस्त तक मौसम काफी बेहतर रहेगा और हल्की बारिश रहेगी।