देहरादून। शिक्षक संघो की मांगो पर सहमति के बावजूद अब तक शासनादेश जारी न होने पर शिक्षा मंत्री भी खासे नाराज है। उन्होंने अधिकारियों को शिक्षको की मांगो के सम्बन्ध में शीघ्र शासनादेश जारी करने के निर्देश दिये है।
मुख्यमंत्री के साथ बीती आठ अगस्त को शिक्षकों के सभी संगठनों की बैठक में कई मांगों को मानने पर सहमति बनी थी। इन मांगों को लेकर शासन और महकमे की ओर से तेजी से कार्रवाई नहीं किए जाने से शिक्षक संगठन खफा हो गए हैं। इधर शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय भी शिक्षकों की मांगों पर शासनादेश जारी करने में हो रही हीलाहवाली से खफा हैं। मंत्री ने मुख्यमंत्री की बैठक के कार्यवृत्त के मुताबिक मांगों के शासनादेश जारी करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए हैं।