देहरादून। इस बात पर आप भले यकीन न करे, लेकिन यह सच है। देवभूमि उत्तराखंड में एक ऐसा चमत्कारी पहाड़ भी है, जिसमें बजरंगबली हनुमान श्रद्धालुओ को दर्शन देते नजर आ रहे है।
बजरंगबली हनुमान की आकृति वाली यह चमत्कारी पहाड़ी बदरीनाथ धाम से करीब 14 किमी दूर सतोपंथ जाने वाले मार्ग पर है। बताया जाता है कि बदरीनाथ से आगे सतोपंथ मार्ग पर सहस्रधारा के सामने एक पहाड़ी की चोटी पर हनुमान के चेहरे जैसी आकृति दिखती है। इसके सिर पर मुकुट भी विराजमान है। पहाड़ी पर उभरी हनुमान की आकृति वहां जाने वाले भक्तों को दिखाई देती है। चाराधाम यात्रा के दौरान आए भक्तों को अक्सर ये आकृति दिख जाती है। मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक स्थानीय लोगो के अनुसार यह चोटी बर्फ से ढकी रहती थी, लिहाजा चमत्कारी पहाड़ी पर उभरी हनुमान की आकृति पहले दिखाई नहीं दी। लेकिन बदरीनाथ आने वाले यात्री यह आकृति देखने की बात अक्सर कहते सुनाई देते हैं। इधर वाडिया संस्थान से जुड़े वैज्ञानिकों का कहना है कि जलवायु परिवर्तन के कारण चट्टान पर आक़ृति बन जाती हैं। यह भी ऐसा ही मामला है।