कोटद्वार। उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत के छात्रसंघ चुनाव समाप्त करने, महाविद्यालय में ड्रेस कोड लागू करने और शुल्क में वृद्धि के बयान से आक्रोशित छात्रों ने उनका पुतला फूंका।छात्र संघ अध्यक्ष देवाशीष रावत के नेतृत्व में छात्र बृहस्पतिवार को महाविद्यालय में एकत्र हुए। उन्होंने महाविद्यालय के गेट के बाहर उच्च शिक्षा मंत्री के खिलाफ प्रदर्शन किया और उनका पुतला आग के हवाले किया। इस अवसर पर आयोजित सभा में वक्ताओं ने कहा कि ड्रेस कोड और फीस वृद्धि पर सभी महाविद्यालयों को उनकी भौगोलिक स्थिति और जरूरतों के अनुसार निर्णय लेने का अधिकार दिया जाना चाहिए। उच्च शिक्षा मंत्री का ध्यान महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं के पठन पाठन के लिए लाइब्रेरी, पुस्तकों की व्यवस्था, फर्नीचर की व्यवस्था, प्रवेश के लिए सीटों में बढ़ोतरी और शिक्षकों की व्यवस्था पर जाना चाहिए, लेकिन वह यह सब न कर छात्रों का शोषण करने का प्रयास कर रहे हैं, जिसे किसी भी हाल में पूरा नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने महाविद्यालय में एडमिशन फार्म की बिक्री पर रोक लगाते हुए उच्च शिक्षा मंत्री से उक्त निर्णय को वापस लेने की मांग की। ऐसा नहीं होने पर महाविद्यालय को बंद कर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।